रेलवे टेक्नीशियन मौत में नया खुलासा, पत्नी सहित तीन पर एफआईआर, पिता ने लगाए सनसनीखेज आरोप

रेलवे टेक्नीशियन की मौत में पुलिस ने पत्नी सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। पिता का आरोप है कि इन तीनों की वजह से ही उनके बेटे की जान गई है। सनसनीखेज आरोप लगाया है कि उसके बेटे ने पत्नी व उसके जीजा को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद से ही उसको डराया धमकाया जा रहा था।

फतेहपुर जिले के चाँदपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बाबूपुर निवासी जगत नारायण ने बताया कि उनका पुत्र रवि प्रकाश रेलवे में झाँसी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। थाना प्रेमनगर अंतर्गत सराफा बाजार में किराए के मकान में रहता था। उसकी शादी अक्टूबर 2023 में फतेहपुर के ग्राम पतारी निवासी अंकिता के साथ हुई थी। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र ने अपनी मौत के दो माह पहले पत्नी व उसके जीजा को किराए के मकान में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसको लेकर उनमें काफी विवाद हुआ था। पत्नी और उसके भाई व जीजा ने उनके पुत्र को कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस बारे में उसने अपने परिजनों को भी बताया था। रवि को विपक्षियों ने धमकाया था। या तो खुदकुशी कर लो नहीं तो रक्षाबन्धन के पहले उसकी व्यवस्था कर दी जाएगी।
9 अगस्त को सुबह उससे बात हुई मगर उसके बाद उसका फोन रिसीव नहीं हुआ। मकान मालिक से सम्पर्क करने पर मालूम हुआ कि उसकी मौत हो चुकी है। जब परिवार वाले उसके किराए के कमरे पर पहुँचे तो पुलिस शव को ले जा चुकी थी। कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। साथ ही काफी मात्रा पर में खून भी पड़ा था। मोर्चरी में जाकर देखा तो शव चोट के निशान थे। पिता जगत नारायण ने आशंका जताते हुए बताया कि विपक्षियों की प्रताड़ना से परेशान होकर उनके पुत्र रवि प्रकाश अधिक तनाव में था। इसी के चलते उसकी मौत हुई है। पुलिस ने आरोपी पत्नी अंकिता, उसका भाई शिवम व जीजा अनूप के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *