टियागो 75000, पंच 85 हजार और नेक्सॉन 1.55 लाख तक सस्ती, GST घटने के बाद टाटा ने किया कीमत का खुलासा !
टाटा मोटर्स की कारें आगामी 22 सितंबर में काफी सस्ती होने जा रही हैं और जीएसटी दरें घटने के बाद कंपनी ने पूरा फायदा ग्राहकों को देने की घोषणा कर दी है। ऐसे में पंच 85 हजार रुपये तक, नेक्सॉन 1.55 लाख रुपये तक और अल्ट्रोज 1.11 लाख रुपये तक सस्ती हो जाएगी। बाकी कारों पर जीएसटी कट का कितना फायदा मिलेगा, आइए बताते हैं।
गाड़ियों पर जीएसटी रेट कम करने के बाद टाटा मोटर्स ऐसी पहली कंपनी है, जिसने अपनी कारों पर जीएसटी रिडक्शन का पूरा फायदा ग्राहकों को देने की घोषणा की है। इसी के साथ इस देसी कंपनी ने अपने सभी मॉडल की जीएसटी दरें घटने के बाद रुपये में कुल फायदों के बारे में भी बताया है। आगामी 22 सितंबर से नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद से टाटा मोटर्स की कारें 65 हजार रुपये से लेकर 1.55 लाख रुपये तक सस्ती हो जाएंगी। ऐसे में आप भी जान लीजिए कि टियागो, टिगोर, पंच, अल्ट्रोज, नेक्सॉन, कर्व, सफारी और हैरियर जैसी अलग-अलग सेगमेंट की गाड़ियों पर आपको कितने रुपये तक का फायदा मिल जाएगी और दिवाली से पहले जैकपॉट मिलेगा।










