बुविवि के दीक्षांत समारोह में आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रशासन ने की बैठक
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) शिव प्रताप शुक्ल अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में बुन्देखण्ड के 30वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल/कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के आगमन को लेकर अधिकारियों के संग तैयारियों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 27 अगस्त को 30वां दीक्षांत समारोह होगा। प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को कुलाधिपति पदक भेंट किए जाएगें।
उन्होंने बताया की आडिटोरियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को किट वितरण समारोह आयोजित होगा, महामहिम राज्यपाल संवाद स्थापित करेंगी। उन्होंने बैठक में राज्यपाल द्वारा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की भी जानकारी दी। समस्त अधिकारियों को बैठक की पूर्ण तैयारियों के साथ समय से उपस्थित होने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करते हुए साफ-सफाई, बेसहारा गोवंश को संरक्षित और सुरक्षित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को रूट पर विशेष साफ सफाई के इंतजामात करने के निर्देश दिए।










