पंजाब में बाढ़ से तबाही: 48 की माैत, आज स्कूलों को खोलकर चेक करेंगे टीचर; कल से आएंगे विद्यार्थी !
पंजाब में आई भीषण बाढ़ के बीच पंजाब सरकार द्वारा अब तक 22,938 लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित निकाला जा चुका है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने 219 राहत शिविर खोले हैं जिनमें 5404 व्यक्तियों को शरण दी गई है।
पंजाब में बाढ़ का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को चार जिलों में टूटे धुस्सी बांधों (तटबंधों) पर रविवार को दिनभर मरम्मत का काम चलता रहा। सेना और एनडीआरएफ की टीमें लगातार लगी हुई हैं।










