पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पांव में लगी गोली, सेवानिवृत्त फौजी पर किया था हमला !
रंगबाजी के लिए 9 अगस्त को रिटायर्ड फौजी हरिभान सिंह पर जानलेवा हमला करके घायल कर दिया था। फिरोज के खिलाफ सदर बाजार समेत अन्य कई थानों में गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है।
शनिवार रात सदर बाजार पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश फिरोज उर्फ जंगी पांव में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके बेटे आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आशिक के खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं जबकि फिरोज को पुलिस काफी दिनों ने तलाश रही थी। दोनों बदमाशों ने कुछ दिन पहले ही एक सेवानिवृत्त फौजी पर जानलेवा हमला करके उसे घायल कर दिया था। घायल बदमाश फिरोज को पुलिस ने उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।










